देशभक्ति कविता



अब चल पड़े कदमो से कदम मिला कर
तो रुकना ना हो कही पर 
जी जान लुटा दे भारत माँ के लिए
अगर मौका मिले एक बार तो 

जब कोई दुश्मन भारत माँ को दिखाए तेवर 
तो हम सभी ढीले कर दे उसके तेवर !! 

अगर दुश्मन हो आगे, तो दिखा दे हम अपनी ताकत !!

हम चेता देते है तुम सभी को कि हद में रहो,
हम  म  .. म .चेता देते है तुम सभी को कि हद में रहो 
हम है भारत माँ के लाड़ले, जो जीते है हथेली पे जान लिए !!

अब चल पड़े कदमो से कदम मिला कर
तो अब ना रुकना होगा कही पर 

तुम लाख चाहो रोकना, पर रोक न सकोगे
इसलिए हद में रहो वरना तुम जाओगे अपने जान से 
डाल दो अपने हथियार हमारे सामने 
वरना जाओगे तुम अपने जान से
क्योकि चल पड़े है कदमो से कदम मिला कर 
तो अब हम न रुकेंगे कही पर 

Next - 1234
Previous
Next Post »

आप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon