Quotes

निर्णय करने के लिए तीन तत्वों की आवश्यकता होती है !
अनुभव, ज्ञान और व्यक्त करने की क्षमता !!

-----------------------------------------------------------------
कठिनाईया हमेशा बेहतरीन लोगो के हिस्से में आती है !
क्योकि वो उसे बेहतरीन तरीके से हल करने की ताकत रखते है !!

-----------------------------------------------------------------
सीढिया वो लगाते है
जिन्हें छत पर जाना होता है !
आसमां की चाहत रखने वालो को
अपना रास्ता खुद बनाना होता है !!

-----------------------------------------------------------------
इन्सान को बोलना सिखने में दो साल लगते है और
क्या बोलना है ये सिखने में पुरी जिन्दगी निकल जाती है !

-----------------------------------------------------------------
समस्या तुम्हे समाप्त करे, उससे पहले ही तुमसमस्या की जड़ को नष्ट कर दो
ताकि वो फिर से पैदा न हो !

------------------------------------------------------------------
आदमी की सुन्दरता उसकी नम्रता है !

------------------------------------------------------------------

जिंदगी में आप के पास दो ही विकल्प होते है - (1) रास्ता खोजिये या  (2)रास्ता बनाइए ..!
------------------------------------------------------------------- 

कर्म वह आइना है जो हमारा स्वरूप हमे दिखाता है ,
इसलिए हमे कर्म का एहसानमन्द होना चाहिए !

------------------------------------------------------------------

ज्ञान पाप हो जाता है यदि उद्देश्य शुभ न हो तो !

-----------------------------------------------------------------

श्रम को पूजा समझा तो जीवन सफल बनाओगे ,
आलस्य का यदि लिया सहारा, फिर पीछे पछताओगे !

-------------------------------------------------------------------

जब आँख खुले तो धरती हिन्दुस्तान की हो !                                                                                                            जब आँख बंद हो तो यादे हिन्दुस्तान की हो !
मै मर भी जाऊ तो कोई गम नहीलेकिन मरते वक्त मिट्टी हिन्दुस्तान की हो...!

----------------------------------------------------------------------


जब आपको किसी के साथ उम्र भर रिश्ता निभाना हो 
तो अपने दिल में एक कब्रस्तान बना लो.
जहाँ आप उसकी गलतियों को उम्र भर दफना सको.


----------------------------------------------------------------------

जब 
तालाब भरा होता है तो मछलियाँ चींटियो को खा जाती हैं। किन्तु जब सूखा पडता है तो
चींटिया मछलिंयो को खा जाती हैं।
याद रखे "मौका सबको मिलता है,अपने मौके का ईंतजार करे "

आप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon