सीखो इस जमाने से क्या सिखाता है जमाना
किसी से उम्मीद रखना पर खुद को छोटा न बनाना
अगर मुँह मोड़ ले कोई अपना तो ,
खुद के तरीको से जीना सिख जाना !
जीत में शालीन बने रहना पर
घर में शालीनता छोड़ न जाना !
जो हो न सके तुमसे उसमे ,
खुद को ब्यर्थ न गवाना
जिन्दगी की राह में बस आगे बढ़ते जाना ,
पर वक्त व लालच की वजह से ,
गलत काम में मत पड़ जाना !
कोई मर गया तो क्या हुआ ,
उसके मरने पे तू आँसू न बहाना !
बस बोल देना उससे सब ठीक है बंदे ,
तू चला गया तो क्या हुआ !
कल मुझे भी है तेरे पास आना ..
सीखो इस जमाने से यही सिखाता है जमाना ....
निवेदन - अगर आप को ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमे comment के माध्यम से जरुर बताये ! दोस्तों आप से उम्मीद करता हु कि इस blog को आप सभी follow/join करेगे ! Join कर हमे अपना सहयोग दे ! Facebook Friends आप Facebook पर Comment कर सकते है !
"जय हिन्द जय भारत "
आप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon