1- पढने की शुरुआत अपनी रूचि के विषय से करे !
2- हमारे मस्तिष्क का यह कैनवास जितना साफ- सुथरा होगा, उस पर उकेरे जाने वाले चित्र भी उतने ही
अधिक गहरे, चटकदार और स्पष्ट होगे !
3- आप अपने मस्तिष्क को जटिलताओ से अधिक से अधिक मुक्त रखे !
4- मस्तिष्क की क्षमता सीमाओ से परे है वह कुछ भी कर सकता है और कितना भी कर सकता है !
5- हमे प्रकृति ने मस्तिष्क रूपी जो यह अदभुत यंत्र दिया है, उसके जैसा विलक्षण अभी तक दूसरा कोई यंत्र
नहीं बन सका है !
6- जीनियस वह है, जो सही बात का सही वक्त पर सही तरीके से प्रयोग कर सके !
7- प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, बल्कि सच तो यह है कि वह प्रतिकूल परिस्थितियों में अधिक
निखरती है !
8- जब हम क्रोध में होते है, तो हमारा मस्तिष्क कुछ अलग तरह की तरंगो से भर जाता है !
आप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon