तू थाम लिया मुझे उस चौराहे पे
जहा मै घायल पड़ा था
जो साथ चल रहा था मेरे
न जाने कब रास्ता बदल लिया
मै तो प्यार करता था उसे दिवानो कि तरह
पर वो इतनी खामोशी से रास्ता बदल लिया
शायद जो मै मशीन कहा करता था अपने आप को
हो सकता है उसने मुझे मशीन ही समझ लिया होगा
तभी तो,दिया नहीं मौका अपनी बेगुनाही साबित करने को
या फिर डरती थी प्यार में जीने को
कोशिश की मैंने बहुत उसको साथ ले चलने को
पर जो रास्ता पहुचता था उसके घर को
ना जाने वो हर रस्ते क्यों बंद कर दिया
पर वो भी जानती है कितना प्यार करता हु
अब तो एक जिद्द सी हो गयी है उसे पाने को
अगर वो रास्ता बंद करना जानती है
तो मै खुद रास्ता बनाना जानता हु
क्योंकि मै तो उससे प्यार करता हु दिवानो कि तरह..
क्योंकि मै तो उससे प्यार करता हु दिवानो कि तरह
҉ आशिकी कविताएँ ҉ ҉ कितना खुदगर्ज हो गया है ये इंसान ҉
҉ आशिकी कविताएँ ҉ ҉ कितना खुदगर्ज हो गया है ये इंसान ҉
Tweet Follow @gauravbaba93
आप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon