हम सभी चाहते है सफल होना, हममे से कोई ये नहीं चाहेगा कि असफल हो कर घर पे बैठ जाये !
तो फिर सफल होने के लिए क्या नहीं होना चाहिए- मै असफल लोगो को देखा हु उनके अंदर बहुत ही एक Popular Disease पायी जाती है जिसे हम बहानासाइटिस कह सकते है Mins हर वक्त बहाना बनाना !
यह Post इसी Disease पे है !!!!
चुकि सफलता का संबंध लोगो से है, इसलिए सफल होने के लिए यह जरुरी है कि आप लोगो को अच्छी तरह समझ ले ! अगर आप लोगो का अध्ययन Fathom से करे और जब आप ऐसा करेगे तो आप देखेगे कि असफल लोगो को दिमाग की एक भयानक Disease होती है! हम इस Disease को बहानासाइटिस का नाम दे सकते है ! हर असफल ब्यक्ति में यह Disease बहुत ही ज्यादा देखने को मिलता है और ज्यादातर आम आदमियो में यह होता ही है !
आप पाएंगे कि बहानासाइटिस की Disease सफल और असफल व्यक्ति के बीच का सबसे बड़ा अंतर होता है ! सफलता कि सीढ़ियों पर बिना रुके चढ़ने वाला व्यक्ति बहानासाइटिस का रोगी नहीं होता, जबकि असफलता कि ढलान पर लगातार फिसलने वाला व्यक्ति बहानासाइटिस से गम्भीर रूप से पीड़ित होता है!
सफल लोगो की जिंदगी का अध्ययन करे और उन सबमें एक बात पाएंगे कि असफल लोग जो बहाने बनाते है, सफल व्यक्ति भी वही बहाने बना सकते है! असफल लोगो के पास बहाने थोक में होते है लेकिन सफल लोग कभी बहाने नहीं बनाते, तभी तो आज वो सफल व्यक्तियो में गिने जाते है !
मै जितने भी बेहद सफल Business, Salesman, Professional व्यक्तियो या किसी भी क्षेत्र में आगे रहने वाले लोगो के बारे में पढ़ा या सुना है उनके पास बहानो कि कोई कमी नहीं थी -
Dr. A.P.J. Abdul Kalam - जो बेहद गरीब परिवार से थे पर ये महान Scientist बने और बाद में भारत के राष्ट्रपति भी बने ! यह अपने गरीबी का बहाना बना सकते थे!
Roosevelt अपने बेजान पैरो का बहाना बना सकते थे!
किसी भी Disease कि तरह बहानासाइटिस का अगर वक्त पर सही इलाज नहीं किया जाए तो हालत बिगड़ सकती है !
बुरी सेहत ? शिक्षा का अभाव ? बदकिस्मती ? एैसे कुछ बहाने है जो अक्सर लोग करते है !
असफलता कि Disease से पीड़ित व्यक्ति जब किसी अच्छे बहाने को चुन लेता है, तो फिर वह इसे कसकर जकड लेता है और फिर लोगो को और खुद को यह समझता है कि वह जीवन में आगे क्यों नहीं बढ़ पा रहा है और हर बार जब यह बीमार व्यक्ति बहाना बनाता है, तो वह बहाना उसके Subconscious में और उसके गहराई में चला जाता है ! जब हम उनमे दोहराव कि खाद डालते है तो Thought, चाहे Positive हो या Negative, ज्यादा तेजी से फलने फूलने लगते है! Starting में तो बहाना बनाने वाला जानता है कि उसका बहाना झूठ है पर वह जीतनी ज्यादा बार अपने बहाने को दोहराता है, उतना ही उसे लगने लगता है कि यही सच है और यही उसकी असफलता का असली कारण है !
सफलता की राह में अपने Meditation को सही दिशा में ले जाने के लिए सबसे पहले तो आपको यह कदम उठाना पड़ेगा कि आप बहानासाइटिस से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा ले, यह इस लिए जरुरी है, क्योकि बहानासाइटिस एक ऐसी Disease है, जो इंसान को जिंदगी भर सफल नहीं होने देती !!!
2 comments
Click here for commentsNo more live link in this comments field
ReplyNo more live link in this comments field
Replyआप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon