1- आपके दिमाग (मस्तिष्क ) में यह बात बिलकुल स्पष्ट होनी चाहिए कि आप अमुक पुस्तक पढ़ क्यों रहे है!
2- ज्ञान का व्यवस्थित रूप ही विज्ञान है ! वैदिक ग्रंथो में विज्ञानं को व्यवहारिक ज्ञान (applied knowledge) कहा जाता है !
3 - मस्तिष्क तो एक विलक्षण computer है ! यह कंप्यूटरो का computer है इसलिए अध्ययन को "विज्ञानों का विज्ञान " कहा गया है !
4 - जब किसी काम को करने का नियम तो एक होता है, लेकिन उसके करने का ढंग कई हो जाते है तो वह प्रक्रिया कला बन जाती है !
5 - हमारा कोई भी वह काम, जिसमे हमारा मस्तिष्क शामिल है, एक प्रकार से हमारे अध्यन की गतिविधि बन जाती है !
6 - सकारात्मक मनोभाव अध्ययन के लिए खाद का काम करते है !
7 - हमे कितनी भी नींद क्यों न आ रही हो, लेकिन जितनी गहरी नींद में हम रात में सो सकते है उतना दिन में नही !
8 - शरीर व मस्तिष्क की भोर में मौजूदा क्षमता का अधिकतम उपयोग विद्द्यार्थियो को कर लेना चाहिए !
9 - एकाग्रता में अदभुत शक्ति होती है और भोर का समय हमे बाहरी रूप से एक एसा वातावरण प्रदान करता है, जिससे एकाग्रता की सबसे अधिक सम्भावना रहती है !
10 - भोर के दो घंटे शेष किसी भी समय के तीन घंटे के बराबर बैठते है !
अगर आप की कलम भी कुछ कहती है तो आप भी अपने लेख हमे भेज सकते है ! हमारा Email id - bindasspost.in@gmail.com ...
निवेदन - अगर आप को ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप हमे comment के माध्यम से जरुर बताये ! दोस्तों आप से उम्मीद करता हु कि इस blog को आप सभी follow/join करेगे ! Join कर हमे अपना सहयोग दे ! Facebook Friends आप Facebook पर Comment कर सकते है !
हमे अपना सहयोग दे जिससे और भी अच्छे पोस्ट मै Send कर सकू ! .. धन्यबाद ....
"जय हिन्द जय भारत''
आप अपने सुझाव हमें जरुर दे ....
आप के हर सुझाव का हम दिल से स्वागत करते है !!!!! ConversionConversion EmoticonEmoticon